
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने रविवार को प्रशासन गांवो की ओर के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों के क्रम में पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत छाछरलाई कला में प्रशासन गांवो की ओर शिविर का अवलोकन किया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच को अधिक से अधिक जन भागीदारी बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। पेंशन सत्यापन एवं आधार कार्ड में सुधार के साथ-साथ पानी की समस्या सर्वाधिक सामने आई, जिसे लेकर ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच को निर्देश दिए कि अभी से ही गर्मी के महीनो में होने वाली समस्या के समाधान का प्रयास करें। साथ ही छाछरलाई पंचायत में निर्मित हो रहे धन्नाराम पुत्र डेमाराम एवं श्रवण राम पुत्र रामाराम के आवासों का भी निरीक्षण कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याण की भावना के अनुसार इन्हें शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किए। उन्होंने 27 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रॉपर्टी कार्ड वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्ड वितरण कर आम नागरिक को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया तथा जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह, सहायक लेखाधिकारी रमेश राम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अल्लाराम, ग्राम विकास अधिकारी सुनिता कुमारी, वार्ड पंच सोहन सिंह एवं पिन्टू कंवर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।