Uncategorized

रात होते ही शुरू हुआ न्यू ईयर का जश्न:डीजे की धुन में थिरके बच्चे और युवक-युवतियां, झूमते रहे थारवासी.

राजस्थान बाड़मेर

बाड़मेर

2024 को यादगार बनाने और 2025 का वेलकम करने के लिए बाड़मेर शहर में जगह-जगह प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। पार्टियां रात होने के साथ सजनी शुरू हो गई। नया साल लगते ही 12 बजे न्यू इयर सेलिब्रेशन शुरू होगा। न्यू ईयर के जश्न में हर कोई डूबा नजर आ आया। तारीख चेंज होने से पहले होटल-रेस्टोरेंट में पार्टियां शुरू हो गई है

लोगों ने साल 2025 का वेलकम अपने-अपने तरीके से किया। नए साल में कुछ नया करने का प्रण लेते भी नजर आए। वहीं कुछ लोगों ने बुरी आदतें छोड़ने का प्रण लिया। युवा व कंपल डीजे व फिल्मी गीतों की धुन पर डांस करते नजर आ रहे है

न्यू ईयर पार्टी में बच्चों ने खेल लुका-छुपी का खेल

दरअसल, मंगलवार को सुबह से तेज हवा चलने की वजह से सर्दी का असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिला है। मंगलवार को दिन भर हर कोई जश्न की तैयारी में जुटा रहा। शाम को अलग-अलग प्राइवेट होटलों व रिसॉटों में प्रोग्राम का आयेाजन किया जा रहा है। इस दौरान कई बाहर से आए कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इनमें अलग-अलग थीम पर हुए प्रोग्रामों में कहीं पर कपल एंट्री रही तो कहीं पर सिंगल

रात 10 बजे शुरू हुए प्रोग्राम में जगह-जगह संगीत की धुनों पर युवा थिरकते नजर आए। लोग रात 12 बजे का इंतजार कर रहे है। शहर के वृंदावन रिसॉर्ट, होटल हवेली, इंद्रप्रस्थ गार्डर सहित कई जगह इवेंट प्लानर्स ने प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।। देर रात तक संगीत की धुन पर लोग नाचते गाते नजर आए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!