
नव मतदाताओं के साथ मतदान जागरूकता कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
बालोतरा 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर बालोतरा जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नव मतदाता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को “मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली” शपथ दिलाई गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के महत्व को समझाया। उन्होंने विशेष रूप से नए युवा मतदाताओं को वोट जैसे महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकरियों एवं कर्मचारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्दार्थ दीप एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान बालिकाओं के द्वारा कार्यक्रम प्रांगण में रंगोली बना मतदान करने का संदेश दिया गया।