
जसोल : – स्थानीय ग्राम पंचायत जसोल में स्वामित्व योजना के तहत 96 ग्रामीणों को सम्पति कार्ड वितरित किये गए। ग्राम पंचायत जसोल में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी राधा कृष्ण , उप सरपंच राजेन्द्र छाजेड़ ने सम्पति कार्ड वितरित किये। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद किया। सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने कहा कि संपत्ति कार्ड ग्रामीण निवासियों को उनकी भूमि पर कानूनी अधिकार प्रदान करता हैं. यह न केवल बैंक ऋण प्राप्त करने में मदद करता है, बल्कि भूमि विवादों को कम करने और महिलाओं को संपत्ति में उनके अधिकार सुरक्षित करने में भी सहायक है. इसके माध्यम से ग्रामीण समुदायों में वित्तीय समावेशन और सतत विकास को प्रोत्साहित किया गया है। इस अवसर पर वार्डपंच याकूब खां, महेंद्र मेहता,कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजेंद्र सिंह, नारायण पालीवाल, छगनलाल प्रजापत, हस्तीमल घांची, देवाराम माली, जनक सिंह, रामेश्वर राठौड़, विक्रम सिंह राठौड़, पदमाराम माली, कालूराम संकलेचा, सांवल सिंह राजपुरोहित , अनिल पालीवाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।