
आईटीआई प्रशिक्षणार्थी सरकारी व निजी क्षेत्र में संवार सकते है अपना भविष्य : पंवार
बाड़मेर।। आईटीआई संस्थान में प्रशिक्षणरत विभिन्न व्यवसायों के नियमित प्रशिक्षणार्थियों का राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बाड़मेर में एक दिवसीय कार्यशाला में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया।।
इस अवसर पर निगम प्रबन्धक सुश्री अंजली के मार्गदर्शन में तकनीशियन निहाल सिंह ने कार्यशाला का भौतिक भ्रमण करवाया। इस दौरान निगम में होने वाले बसों से सम्बन्धित समस्त प्रायोगिक कार्यो की प्रशिक्षणार्थियों को बारीकी से जानकारी को दी गई। संस्थान के उपनिदेशक सूरज पंवार ने बताया गया कि आईटीआई उत्तीर्ण करके प्रशिक्षणार्थी राजकीय एंव निजी क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते है। बढ़ते इंडस्ट्रिलाइजेशन की वजह से इस कोर्स की काफी डिमांड है। जिसके कारण केंद्र सरकार भी इस कोर्स को बढ़ावा दे रही है।
अनुदेशक लियाकत अली ने बताया कि आईटीआई संस्थानों में कई मैकेनेकिल, इलेक्ट्रॉनिक, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने वाले कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन संस्थानों में मिकेनिकल क्षेत्र में विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है। राज्य के हर जिले में आईटीआई की शाखाएं संचालित है। इस अवसर पर संस्थान के सतवीर मीणा, श्याम सिंह, मोहित मेवाड़ा सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थी