धर्मराजस्थान

बाबा रामदेव सामाजिक समरसता रथ यात्रा का भव्य समापन

बालोतरा

ख़बर: योगेश सोनी 

बालोतरा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित साप्ताहिक बाबा रामदेव सामाजिक समरसता रथ यात्रा का समापन जसोल में आम सभा के साथ हुआ। विहिप जिला मीडिया प्रमुख दौलत आर. प्रजापत ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में व्याप्त छुआछूत, जातिवाद, ऊंच-नीच जैसी कुरीतियों को समाप्त कर राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।

यात्रा जैसलमेर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर बाड़मेर और बालोतरा जिले के विभिन्न गांवों—मोकलसर, मवड़ी, सिवाना, मूठली, थापन, आसोतरा, असाड़ा, टापरा, कालूडी, भूंका, सिणधरी आदि से होते हुए बालोतरा के खेड़ रोड स्थित गोगाजी मंदिर पहुंची।

बालोतरा नगर में भव्य स्वागत

नगर में रथ यात्रा का स्वागत बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा केसरिया ध्वज, झंडे और “जय श्री राम” के नारों के साथ किया गया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए भगत सिंह सभा स्थल पहुंची, जहां बालिकाओं ने मंगल कलश और गीतों से यात्रा का स्वागत किया। सभा स्थल पर संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

जसोल में समापन और आम सभा 

रथ यात्रा जसोल माजीसा मंदिर और नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए आजाद चौक पर विसर्जित हुई। इस अवसर पर आम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाग लिया। सभा में विहिप प्रांत सह मंत्री महेंद्र उपाध्याय ने कहा, “भगवान श्रीराम और बाबा रामदेव सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। हमें जाति भेद से ऊपर उठकर सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।”

संतों ने दिया समाजिक एकता का संदेश

कनाना महंत परशुराम गिरी महाराज ने कहा, “भगवान राम ने समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को गले लगाकर समानता का संदेश दिया। उनके आदर्शों को अपनाकर हम समाज में एकता और सम्मान सुनिश्चित कर सकते हैं।” वहीं, मोकलसर महंत चेतन गिरी महाराज ने समाज को बाहरी शक्तियों से सतर्क रहने का संदेश देते हुए कहा, “हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा।”

सामाजिक समरसता पर बल

विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश, समरसता प्रमुख देवेंद्र माली, और विभाग प्रमुख पुरुषोत्तम दास गोयल सहित अन्य वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और हिंदू समाज की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विहिप जिला मंत्री हितेंद्र चारण, बजरंग दल संयोजक दीपक माली, और अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!