Uncategorizedटॉप न्यूज़दुनियादेशराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी को पचपदरा तहसील में सम्मिलित करने पर जताया आभार

राजस्थान पचपदरा

विधायक अरुण चौधरी के अथक प्रयास लाए रंग रिफाइनरी वापीस पचपदरा में शामिल 

बालोतरा:पचपदरा विधायक अरुण चौधरी के अथक प्रयासों से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा देश की निर्माणाधीन सबसे बड़ी रिफाइनरी को पचपदरा तहसील में सम्मिलित करने पर विधानसभा की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह टापरा ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा रिफाइनरी को चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से पाटोदी तहसील में शामिल किया गया था जबकि रिफाइनरी की दुरी पाटोदी तहसील से 30 किलोमीटर है व पचपदरा तहसील मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर है लेकिन पूर्व की सरकार व तत्कालीन स्थानीय विधायक की कमजोर पैरवी से ये गलत निर्णय लिया था जिसका स्थानीय जनता ने काफी विरोध भी किया ऐसे जन विरोधी निर्णय लेने से ही जनता ने भाजपा को चुना था और वंहा की जनता को उचित न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य बनता है इसी को देखते हुए पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस जनहित की मांग से अवगत करवाया व उन्होंने स्थानीय जनता को राहत देने का जन कल्याणी निर्णय लिया जिसके लिए पचपदरा विधानसभा की जनता आभारी है।

अरुण चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य सरकार के इस निर्णय से पचपदरा की जनता को न्याय मिला है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे इससे निर्णय से देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी का हक़ वापस पचपदरा तहसील को मिला है जिसका कार्य वर्ष 2025 में पूर्ण हो जाएगा रिफाइनरी के पचपदरा विधानसभा में आने से पेट्रो जोन भी यंही विकसित होगा जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा,स्थानीय लोगो के लिए कई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे व नए उद्योग लगने से राजस्व लाभ भी मिलेगा।

इस अवसर पर बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह गोपड़ी, डूंगर देवासी,हितेश पटेल,जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी, महिपाल सिंह करनोत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!