राजस्थान

दो दिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी शिविर का आयोजन

बालोतरा

बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में मुनिश्री यशवंत कुमार  व मुनि श्री मोक्ष कुमार  के सानिध्य में एवं शासनश्री साध्वीश्री सत्य प्रभाजी ठाणा 4 की पावन प्रेरणा से दो दिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षिका रानी बाफना ने बताया कि प्रथम दिन प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री के द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। ज्ञानशाला के बच्चों के द्वारा ज्ञानशाला गीत के माध्यम से मंगलाचरण किया गया । सभा अध्यक्ष महेंद्र  वेद मेहता ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया । ज्ञानशाला संयोजक मोहन  बाफना ने ज्ञानार्थियों को संस्कार ज्ञान देते हुए कहा कि सभी बच्चे शिशु संस्कार की एग्जाम की अच्छी तैयारी करें l मुनि श्री यशवंत कुमार जी स्वामी ने फरमाया कि ज्ञानशाला बच्चों की संस्कार की शाला है । अगर बच्चों की नींव अच्छी होगी तो उनका भविष्य भी अच्छा होगा । बच्चे विनम्र वअनुशासित बने। झूठ नहीं बोलना, नकल नहीं करना आदि का बच्चों और प्रशिक्षकों को संकल्प करवाया l

 

द्वितीय सत्र में जीवन विज्ञान प्रभारी ममता गोलेछा ,लता चोपड़ा, ने जीवन विज्ञान संबंधी विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया और साथ ही बच्चों को आसान ध्यान आदि भी प्रेक्टिकल रुप से करवाये। तृतीय सत्र में विविध एक्टिविटी में बच्चों को गेम्स भी करवाए गए। गेम्स के प्रभारी जीनल चोपड़ा दीपिका जी चोपड़ा ने बच्चों को गेम्स में नींबू रेस बैलेंसिंग गेम और चार गति की एक्टिविटी करवाई। तेरापंथ सभा मंत्री प्रकाश जी वेद मेहता ने पूर्व मुख्य प्रशिक्षक उर्मिला जी का मुख्य प्रशिक्षक पद पर 7 वर्ष काम करने पर आभार ज्ञापन किया l और तेरापंथ सभा द्वारा उनका सम्मान किया गया ।

द्वितीय दिन प्रथम सत्र में शिशु संस्कार के प्रभारी कविता  सालेचा और सह प्रभारी नीतू  श्री श्रीमाल के द्वारा SSB की एग्जाम की तैयारी हेतु बच्चों की शिशु संस्कार की प्री परीक्षा विशेष रूप से ओरिजिनल एग्जाम की तरह ली गई l अनुशासन प्रभारी सारिका जी बागरेचा ,संतोष देवी वेद मेहता और सुमन जी ने बच्चों को अनुशासन मैं रहना सिखाया l तृतीय सत्र में हैंडराईटिंग कंपटीशन करवाया गया | सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया l ज्ञानशाला प्रशिक्षक निकिता जी वडेरा का मंगल भावना कार्यक्रम रखा गया l ज्ञानशाला परिवार द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया l दो दिवसीय ज्ञानशाला शिविर में इशिका सालेचा और रानी जैन ने मीडिया प्रभारी के रूप में सहभागिता दर्ज करवाई l अंत में आभार ज्ञापन सह प्रशिक्षक संगीता जी बोथरा ने किया l कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद रौनक श्री माल, मंत्री हसमुख जीरावला महिला मंडल अध्यक्ष निर्मला जी संकलेचा , ज्ञानशाला उप संयोजक संदीप जी रेहड, अयोध्या देवी ओस्तवाल ज्ञानशाला सदस्य पवन जी बालड, खुशाल जी डेलड़िया ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी सखलेचा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला प्रशिक्षक पिंकी सालेचा एवं नीतू कांकरिया ने किया l शिविर में लगभग 200 बच्चे और और लगभग 35 प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!