
बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने लूणी नदी में अवैध खनन कर बजरी भरे दो ट्रैक्टरों और एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया है। वहीं दो ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं कार ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर कार छोड़कर हुआ फरार, तलाश जारी।
पुलिस के अनुसार अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस टीम लडडूगिरी मंदिर के सामने लूणी नदी बहाव इलाके करमावास पहुंची। वहां पर बजरी माफिया ट्रैक्टर में अवैध बजरी भर रहे थे। पुलिस टीम देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर अवैध भरी बजरी खाली कर भागने लगे। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ड्राइवर रमेश कुमार पुत्र उदाराम निवासी करमावास समदड़ी व राजेंद्र सिंह पुत्र माधोसिंह निवासी सावरड़ा को डिटेन किया। एस्कोर्ट में उपयुक्त फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर लूणी नदी में छोड़कर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। अवैध खनन में एक बिना नंबरी ट्रैक्टर सहित दो ट्रैक्टर को जब्त किया। बिना नंबरी ट्रैक्टर बजरी से आधे भरे हुए थे। वहीं एस्कॉर्ट कार फॉर्च्यूनर को भी जब्त किया।
पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार व राजेंद्र सिंह के खिलाफ एमएमडीआर सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। साथ ही उनको गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एस्कॉर्ट कर रही कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। राजेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से दो मामले समदड़ी थाने में दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परशुराम, कांस्टेबल किशन, रेवंत सिंह और सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।