
समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए- जिला कलक्टर
बालोतरा जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनने के साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि राजस्व प्रकरणों में प्राथमिकता तय करते हुए निस्तारण करें। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखें और सतर्कता व सजगता से प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट में किए गए एमओयू में भूमि आवंटन, कनवर्जन के प्रकरणों में त्वरितता रखें। इसी के साथ जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को समयबद्धता से निस्तारित करें।
जिला कलक्टर ने राजस्व परिवादों, न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों, भू-रूपांतरण, भूमि आवंटन, जनाधार सीडिंग, खुले बोरवेलों को ढकने, ई-फाइल, कर्मयोगी प्रशिक्षण, टीबी मुक्त भारत अभियान, चिकित्सा, बिजली, पानी व आवश्यक सेवाओं सहित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।