
भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो- जिला कलक्टर
बालोतरा,गणतंत्र दिवस-2025 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस-2025 का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाना चाहिए। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कलक्टर कार्यालय परिसर में किया जाएगा। ध्वजारोहण प्रातः 09 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशस्ति पत्र के लिए पूर्ण जांच के उपरांत ही सीमित संख्या में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का चयन किया जाना चाहिए। प्रशस्ति पत्र के पात्र आवेदकों के चयन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सम्मानित होने वाले कर्मचारियों की सूची 22 जनवरी तक जिला कार्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जो भारतीय संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत हो। जिला स्तरीय समारोह में विभागों द्वारा प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी, जिनकी समय पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए समारोह में विशेष स्थान निश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मीणा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।