राजस्थान

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बांटे 94 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र

बालोतरा

जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बांटे 94 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र

बालोतरा।  जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम रविवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी नवनियुक्त कार्मिक राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए 31 हजार करोड़ के 76 हजार से अधिक विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री  जोराराम कुमावत ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करें। स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में भारतीय सनातन संस्कृति से अवगत करा विश्वपटल पर एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने युवाओं को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रकृति संसाधनों को भी देवतुल्य माना गया है। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्श कथन “उठो, जागो, और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” की याद दिलाते हुए हमेशा कर्म करने को प्रेरित किया। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा का मौका किसी किसी को मिलता है, इस मौके का सदुपयोग करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें। जनता की सेवा पूरे मन के साथ करे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा निरंतर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम कर रहे है। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने का काम किया। राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों से युवाओं का विश्वास राज्य सरकार के प्रति बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने विकसित भारत विकसित राजस्थान संकल्प को साकार करने हेतु अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर निवेशकों को प्रोत्साहित करने का काम किया। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से उद्योगों को धरातल पर उतारने हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही हैं। राज्य सरकार के सकारात्मक प्रयासों से आने वाले समय में स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही उद्योगों के विकास से राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में अपना स्थान बनाने में सफल होगा।

राज्य सरकार की योजनाओं से पशुपालक हो रहे समृद्ध

जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया। मुख्यमंत्री जी ने पशुपालकों को समृद्ध बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ कर अप्राकृतिक घटनाओं से होने वाली हानि से पशुपालकों की सुरक्षा प्रदान की। गोपालन कार्ड के माध्यम से एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्होंने पशुपालकों को पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाई। अब पशुपालक 1962 पर फोन के माध्यम से निःशुल्क पशु चिकित्सा प्राप्त कर रहे है। राज्य सरकार गौमाता के संवर्धन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने एवं प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदी शाला खोलने को अनुदान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित करने को निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, कोषाधिकारी करनाराम, सहायक कोषाधिकारी अनिल कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूसिंह राजपुरोहित, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।

-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!