Uncategorizedराजस्थान

जसोल बेलर्स ने जीता बास्केटबॉल का खिताब, प्रथम जिला स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल लीग का समापन

बालोतरा(जसोल)


 प्रथम जिला स्तरीय छात्रा बास्केटबॉल लीग का समापन

जसोल :- स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में आयोजित हो रही प्रथम जिला स्तरीय छात्रा वर्ग बास्केटबॉल लीग फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। आयोजक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि फाइनल मैच जसोल बेलर्स व सुपर क्वींस जसोल के बीच खेला गया। जिसमें जसोल बेलर्स ने 31-14 के बास्केटबॉल अंतर से हराया। समापम समारोह में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, समाजसेवी मांगीलाल गौड़ वस्तीराम मेघवाल, राजू वोहरा, सवाई सिंह राजपुरोहित , मनोहर जोगसन, गोरखाराम प्रजापत, रावणा अपसा जसोल, सुनील प्रजापत, मोहनलाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी वरिया मोहन सिंह राठौड़, खेल संस्थान जसोल अध्यक्ष गणपत राठौड़ , ब्लॉक अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ एकीकृत दुर्ग सिंह पड़िहार मंचाचीन रहे । मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय किया गया। मैच के दौरान भामाशाहो का सम्मान किया गया। पूर्व खिलाड़ियों द्वारा जसोल बास्केटबॉल के कोच हरचन्द सोलंकी का सम्मान किया गया। इसके पश्चात विजेता व उपविजेता व तृतीय स्थान के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया। समाजसेवी सवाई सिंह राजपुरोहित दिल्ली द्वारा सभी टीमो के खिलाड़ियों व निर्णायक को आई ग्लास पुरस्कार के रूप दिए गए । भामाशाह मांगीलाल जी गौड़ द्वारा विजेता टीम को नकद राशि दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बास्केटबॉल खेल में आप विश्व के तेज खेलो में से एक है राजस्थान ने बास्केटबॉल में बहुत आयाम स्थापित किए।

जसोल में बालिकाओं के लिए अलग -बास्केटबॉल ग्राउंड बनाने के प्रयास किये जायेंगे। प्रधान भगवत सिंह जसोल ने बालिकाओं के इस आयोजन को अब तक का सबसे शानदार आयोजन बताया। सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने आयोजन को अद्वितीय बताते हुए खेल संस्थान जसोल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेलो के लिए ग्राम पंचायत जसोल ने खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधाएं दी। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द फाइनल मानवी राठौड़, सर्वक्षेष्ठ थ्री पॉइंट शूटर लक्षिता प्रजापत, बेस्ट डिफेंडर नव्या परमार को गया। बास्केटबॉल खिलाड़ियों द्वारा खिलाड़ी नसरीन रंगरेज का जन्म दिन मनाया गया।

­ये रहें मोजूद

इस अवसर पर गौतम राठौड़, नूरजहाँ खान, जसोदा कंवर, शारदा घांची, मुकेश गहलोत, सोहन सिंह सोलंकी, ओमप्रकाश शर्मा, बाबूलाल भाटी , पुरुषोत्तम जोशी, ताराराम तीरगर, सुनील बारासा, दिनेश सांखला, नवनीत शर्मा, उमेशसिंह राठौड़, माणक गहलोत, सुरेश सोलंकी, गोविंद सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मग सिंह दहिया मक्खन ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!