
बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने किया बंद करवाए गए बोरवेल का निरीक्षण
बाड़मेर, खुले बोरवेल के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए अकार्यशील खुले बोरवेल को बंद करने एवं सुरक्षित रूप से ढ़कने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इधर, बाड़मेर जिले में वृहद स्तर पर खुले बोरवेल को बंद करने का कार्य जारी है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि खुले बोरवेल के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में पंचायत समिति स्तर पर संबंधित विकास अधिकारी एवं नगरीय इलाकों में आयुक्त अथवा अधिशाषी अधिकारी खुले बोरवेल को बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्तरीय सुरक्षा समिति यह कार्य संपादित करवाएगी। इसमें संबंधित ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक एवं पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक सदस्य तथा नगरीय क्षेत्र में समन्वयक के रूप में राजस्व अधिकारी एवं सचिव, कनिष्ठ अभियंता एवं राजस्व निरीक्षक सदस्य के तौर पर कार्य करते हुए खुले बोरवेल बंद करवाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने बताया कि ग्राम स्तरीय सुरक्षा समिति एवं नगर स्तरीय सुरक्षा समिति को संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर खुले बोरवेल, टयूबवेल का चिन्हीकरण करवाते हुए उसको तारबंदी से सुरक्षित करवाने एवं उसके सूखा होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के माध्यम से मिट्टी वगैरह से बंद करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति नहीं होने की स्थिति में राजकीय व्यवस्था के जरिए खुले बोरवेल को बंद करवाया जाएगा। असुरक्षित खुले बोरवेल, ट्यूबवेल छोड़ने में किसी व्यक्ति विशेष की लापरवाही होने पर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक ग्राम स्तरीय, नगर स्तरीय समिति से खुले बोरवेल, ट्यूबवेल बंद एवं तारबंदी से सुरक्षित किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में खुले बोरवेल बंद करवाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर खुले बोरवेल बंद करवा रहे है।
उपखंड अधिकारी ने किया बंद करवाए गए बोरवैल का क्रास वेरिफिकेशन
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने शनिवार को भाड़खा एवं खारिया गांव में बंद करवाए गए बोरवैल टयूबवैल का क्रास वेरिफिकेशन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्मिकों को आसपास के इलाकों में खुले बोरवेल बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को खुले बोरवेल की वजह से होने वाले हादसों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
जागरूकता अभियान चलाएं
जिला कलक्टर टीना डाबी ने खुले बोरवेल, ट्यूबवेल से होने वाले दुर्घटनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने इसके लिए ग्राम सभा, विद्यालयों की प्रार्थना सभा एवं ग्राम स्तरीय स्थानीय मंचों के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए