
मंत्रोचार के साथ जिला कलक्टर श्री यादव को दिया आशीर्वाद
बालोतरा, तिलवाड़ा मंदिर के पण्डित जोगराज दवे को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के प्रयासों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने पर बुधवार को उन्होने अपने साथियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।
पण्डित जोगराज दवे, पण्डित अशोक दवे, पण्डित हनुमान दवे, पण्डित राकेश दवे, पण्डित श्रवण के. दवे एवं पण्डित श्रवण जे. दवे ने बुधवार को जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव से शिष्टाचार मुलाकात कर योजनाओं से लाभान्वित होने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होने मंत्रोचार के साथ जिला कलक्टर को आशीर्वाद दिया।
पण्डित जोगराज दवे ने बताया कि जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के प्रयासों से उन्हे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिला। इस हेतु हमने आज जिला कलक्टर से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया। उन्होने बताया कि तिलवाड़ा पशु मेले के आयोजन के दौरान मेरे द्वारा जिला कलक्टर को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पिछले पांच वर्षों में चयन नही होने की बात बताई। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होने हमारे परिवार को योजना से लाभान्वित करवाया।