
जयपुरः पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना मिली है. सूचना पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. बम की सूचना से PHQ में हड़कंप मचा गया. एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी.
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकी बाद में PHQ में बम की सूचना मॉक ड्रिल निकली.