
सम्मेलन में होगा शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन
गुरुवार को श्रीगंगानगर रवाना होंगे बालोतरा जिले के तमाम शिक्षक
बालोतरा। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 61 वां प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी को नई धान मंडी, श्रीगंगानगर में आयोजित होगा।
जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीकर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमराराम होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग करेंगे। सम्मेलन में मुख्य वक्ता देश के जाने माने चिन्तक, विश्लेषक एवं भारत जोडों अभियान के राष्ट्रीय संयोजक व जय किसान आन्दोलन के संस्थापक प्रोफेसर योगेन्द्र यादव होंगे। प्रोफेसर यादव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा देश में लागू की जा रही जन विरोधी नीतियों में बदलाव के लिए जारी संघर्षों में सह सम्बन्ध और साझा संघर्षों का महत्व विषय पर अपना उदबोधन देंगे।
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल ने बताया कि सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि स्कूल टीचर्स फैडरेशन आफ इन्डिया के राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती, विधायक श्रीगंगानगर जयदीप बिहानी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, माकपा के जिला सचिव वकील सिंह, पूर्व प्राचार्य चन्द्रभान त्यागी होंगे। सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री उपेन्द्र शर्मा भी सम्बोधित करेंगे तथा मंच का संचालन करेंगे। सम्मेलन में शिक्षकों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया जायेगा। प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन में प्रदेश के हजारों शिक्षक शामिल होंगे।
18 जनवरी को प्रातः 9-00 बजे से खुला अधिवेशन होगा। खुले अधिवेशन में प्रदेश भर से आये शिक्षक अपनी समस्याएं रखेंगे। शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। अधिवेशन में पारित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जायेंगे।
समदड़ी ब्लॉक मीडिया प्रभारी बाबूलाल सोलंकी ने बताया कि संगठन के श्रीगंगानगर में आयोजित प्रान्तीय शैक्षिक सम्मेलन में शामिल होने बालोतरा जिले के सैकड़ो शिक्षक कल गुरुवार को धर्मा राम बारूपाल के नेतृत्व में श्रीगंगानगर रवाना होंगे। समदड़ी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विशनाराम चौहान ने बताया कि सम्मेलन के प्रचार प्रसार के लिए आज समदड़ी ब्लॉक की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूपुरा,लालाना, मांगला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेल्वे फाटक समदड़ी स्टेशन में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल, जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विशनाराम चौहान तथा मीडिया प्रभारी बाबूलाल सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षकों से संपर्क कर प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। तथा सभी शिक्षकों ने सम्मेलन में शामिल होने की सहमति जताई