राजस्थान

राष्ट्रीय युवा दिवस पर तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का शुभारंभ

बालोतरा

बालोतरा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का शुभारंभ माननीय उपखंड अधिकारी अशोक विशनोई ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और सेवा कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष हरी प्रसाद गोठवालिया के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को समझाया।

अशोक विशनोई का राम स्वरूप गर्ग और द्वारका प्रसाद ने साफा व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया।

भामाशाह  महेंद्र खंडेलवाल को  घनश्याम सिंह शेखावत और  अशोक श्रीमाली ने सम्मानित किया।

डॉ. शुभम दवे को चंद्र प्रकाश गर्ग ने साफा पहनाया, जबकि डॉ. प्राची दवे को मधुलिका लोहिया और शोभा गौड़ ने शाल व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

शाखा सचिव दिलीप गहलोत ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और उनके प्रेरणादायक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जहां पश्चिमी देशों में जेंटलमैन बनने के लिए बाहरी आकर्षण और वेशभूषा मायने रखती है, वहीं भारत में चरित्र ही व्यक्ति को सच्चा जेंटलमैन बनाता है।”

 

शाखा सचिव दिलीप गहलोत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके प्रेरणादायक विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जहां पश्चिमी देशों में जेंटलमैन बनने के लिए बाहरी आकर्षण और वेशभूषा मायने रखती है, वहीं भारत में चरित्र ही व्यक्ति को सच्चा जेंटलमैन बनाता है।”

 

 

मुख्य अतिथि अशोक विशनोई ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजेश श्रीमाली, केशव प्रसाद, भरत कुमार लोहिया, गुणेशी लाल डीडवानिया, नरेश खंडेलवाल, रघु प्रसाद सिंघल, और जी.आर. चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पुखराज राठी ने कुशलतापूर्वक किया। शिविर के पहले दिन 50 से अधिक व्यक्तियों ने निशुल्क फिजियोथैरेपी सेवाओं का लाभ लिया। यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सराहनीय कदम है।

 

इस भव्य आयोजन ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा को भी प्राथमिकता दी। शिविर आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!