
संविधान और देश के प्रति हमारे दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है गणतंत्र पर्व : गोदारा
बाड़मेर।। टीम खिदमत ए खल्क द्वारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आगाज पर युवाओं में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उद्देश्य मेरा मुल्क मेरी शान कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गोरामाणियों की ढाणी नया नगर स्थित मदरसा हनिफिया बालिका शिक्षण संस्थान आवासीय विद्यालय में किया गया।। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता पर आयोजित प्रतियोगियों में बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मांगीलाल गोदारा ने गणतंत्र दिवस को संविधान और देश के प्रति हमारे दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है बताते हुए बच्चों को कहा कि हमारे संविधान में यह ताकत है कि यह भारत को एक लोकतंत्र के रूप में स्थापित करता है। यह केवल एक कानून का संकलन नहीं है, बल्कि यह एक जीवनदायिनी दस्तावेज है, जो हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और स्वतंत्रता का मार्गदर्शन करता है। यह संविधान हमें यह सिखाता है कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म, जाति, लिंग या भाषा का हो, वह इस देश का समान नागरिक है और उसे समान अवसर मिलना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष जैनब बानो ने जब हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं, तो यह केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं होता, बल्कि यह हमारे भीतर देशभक्ति, जिम्मेदारी और एकता का भाव जागृत करता है। हमे यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाएंगे, जहां हर व्यक्ति को अपने सपनों को पूरा करने का समान अवसर मिले। हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां हर नागरिक को सम्मान, स्वतंत्रता और समानता मिले। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने राष्ट्रीय एकता व मेरा मुल्क मेरी शान पर देशभक्ति गीत व विचार प्रकट किए। वहीं इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
आलू का तला में राष्ट्रीय बालिका दिवस व मेरा मुल्क मेरी शान कार्यक्रम आयोजित हुआ
इसी तरह शुक्रवार की रोज टीम खिदमत ए खल्क द्वारा आलू का तला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस व गणतंत्र दिवस के आगाज पर मेरा मुल्क मेरी शान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चनणाराम विश्नोई ने बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर रोशनी डालते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पोषण तक समान पहुंच पर जोर दिया। वहीं इस दौरान शिक्षिका जामी बाई ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ गणतंत्र दिवस की महत्ता पर बारीकी से रोशनी डाली।।
बालिकाओं को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर अध्यापक जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय एकता पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे क्रमशः फरजाना बानो, आमीन खान व जाम चनेसर को पुरुस्कृत कर सम्मान किया गया।।
टीम खिदमत ए खल्क कि सचिव बेनजीर खान ने कहा कि टीम द्वारा समय समय पर बच्चों और युवाओं में राष्ट्रीय भक्ति का भाव पैदा करने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ताकि बच्चों में जन्मद से ही राष्ट्र के नायकों के प्रति एक सम्मान का भाव पैदा हो। वहीं यदि एक बेटी पढ़ेगी तो दो परिवार शिक्षित होंगे का संदेश समाज में चरितार्थ होगा