
बालोतरा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के तत्वावधान में बालोतरा न्यायक्षेत्र में दिनांक 13.01.2025 से 18.01.2025 तक की अवधि के दौरान मोबाईल वैन के माध्यम से विधिक जागरूकता, विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना तथा नालसा एवं रालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस वैन के जरिये राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में विधिक चेतना एवं जागरूकता अभियान चलाना है। न्यायालय परिसर बालोतरा से अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री एम0आर0 सुथार, श्री हुकमसिंह राजपुरोहित विशिष्ठ पोक्सो न्यायाधीश, बालोतरा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री सिद्धार्थ दीप, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजन खत्री, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01 डाॅ रामचंद्र चैहान, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02 श्री राजीव चैधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दीपांशु आर्य तथा अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारान् की उपस्थिति में बालोतरा मुख्यालय से दिनांक 13.01.2025 से 18.01.2025 के मध्य क्षेत्र में भ्रमण हेतु मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना, जागरूकता बढ़ाना, मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान करना जैसे कार्यों को सुदृढ़ किया जाएगा। उक्त मोबाईल वैन के जरिये अधिकार मित्र गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर आगामी दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर आमजन को न्यायालय में लंबित उनके प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में निस्तारण हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का पैरा लीगल वाॅलेन्टियर (अधिकार मित्र) स्वरूपसिंह के द्वारा पेम्पलेट् वितरण कर वैन में वीडियो, चलचित्र दिखाकर एवं आॅडियो विजुअल के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।