Uncategorized

2 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज, 19 घंटे बाद हिस्ट्रीशीटर की एक्सीडेंट में मौत: ड्रग्स की करता था तस्करी

बाड़मेर

बाड़मेर।  में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज की। इसके 19 घंटे बाद एक्सीडेंट में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। हादसे में दो दोस्त भी गम्भीर घायल हो गए। हादसा उत्तरप्रदेश के कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। हिस्ट्रीशीटर विरधाराम दोस्तों के साथ बिहार के गयाजी एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था।

हादसे से एक दिन पहले सोमवार को गालाबेरी गांव में बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के आलीशान 3 मंजीला घर को सीज किया था। हिस्ट्रीशीटर की क्रेटा कार और 3 बसों को भी ब्लैकलिस्ट करने के लिए संबंधित आरटीओ को लेटर लिखा गया

गालाबेरी सरपंच अचलाराम ने बताया कि विरधाराम निवासी गालाबेरी और उसके दोस्त वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम सोमवार को बाड़मेर से कार में गयाजी के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश में कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में विरधाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम का घायल हो गए जा अस्पताल में इलाज चल रहा है 

एएसपी जसाराम बोस ने बताया– विरधाराम बाड़मेर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की थी। जिसमें 68F(2) के तहत कार्रवाई की जाती है। सोमवार को दोपहर में उसकी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की थी

विरधाराम के एक आलीशान घर के अलावा क्रेटा कार, तीन स्लीपर बसों को सीज किया था। यह संपत्ति विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम से है। यह कार्रवाई जिले में पहली बार की गई थी, लेकिन अब से दूसरे अपराधियों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करेंगे।

सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया– विरधाराम ने पत्नी के नाम से वी. आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रखी थी। टीम ने विरधाराम की संपत्तियों का विवरण और दस्तावेज इकट्ठा किए। नई दिल्ली स्थित सक्षम अधिकारी एवं प्रशासन एनडीपीएस एक्ट को भेजा था। इसमें विरधाराम की ओर से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को अवैध रूप से अर्जित करना पाया गया था।

हादसे से पहले अंतिम पोस्ट 

एक्सीडेंट से पहले सोशल मीडिया पर डाली अपने अपने फोटो के साथ पोस्ट स्टोरी पर लिखा : लम्हे लम्हे की सियासत पे नज़र रखतें है हमसे दीवाने भी दुनिया की खबर रखते हैं इतने नादां भी नही हम की भटक कर रह जाए कोई मंजिल न सही, रह गुज़र रखते है मार ही डाले जो बे मौत, ये वो दुनिया है!हम जो जिंदा है जीने का हुनर रखतें है इस क़दर हम से ना टकराइए साहिब हम भी कुछ अपनी बाजुओं में दम रखते है

ट्रेवल्स एजेंसी वीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक‎

विरधाराम ट्रेवल्स एजेंसी का मालिक था। वीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है। इसके पास करीब आधा दर्जन से ज्यादा लग्जरी बसें और महंगी वोल्वो सहित कई लग्जरी कारें भी है। इसके बावजूद वो बाड़मेर से तो फॉरच्यूनर में रवाना हुआ, लेकिन जयपुर से वो रिश्तेदार की स्विफ्ट कार लेकर गया के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!