
मानवता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा अंत्योदय फाउंडेशन – मेहता
सिवाना.कस्बे के राउप्रावि जीनगरो की वास में अंत्योदय फाउंडेशन के नरेश माहेश्वरी के सहयोग से आर्थिक दृष्टि से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को नॉट बुक कीट वितरित किए गए। संस्थापक महेंद्र मेहता ने कहा कि मानवता की सेवा में अंत्योदय फाउंडेशन अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जिला संयोजक कैलाशसिंह राजपुरोहित घाणा ने कहा कि संस्थापक महेंद्र मेहता के निर्देशन में यह फाउंडेशन देश के आठ राज्यों के 1500 गांवों में शिक्षा व कौशल विकास कार्यक्रमों से ग्रामीणों और विद्यार्थियों का जीवन बदल रहा है। समाजसेवी विक्रमसिंह घाणा ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार मवड़ी ने कहा कि छात्रों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार लेकर भविष्य में अपने पैरो पर खड़े होकर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करना चाहिए।प्रधानाध्यापक शंकरसिंह राजपुरोहित ने फाउंडेशन का आभार जताया।इस अवसर पर अध्यापक लेखराज देवासी, शैतानसिंह भायल, तरुणा ओझा,विमला,उर्मिला,राधिका विश्नोई,विक्रम सिंह राजपुरोहित घाणा, राजकुमार सोढ़ा लुदराडा,जितू भाटी सहित संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थें।