
यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालोतरा यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया एवं संभाग सह प्रभारी ऋषि टॉक के निर्देशानुसार बालोतरा जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने बताया
कि लगातार देखने में आ रहा है कि USA के राष्ट्रपति भारतीय नौजवानों को बेड़ियों में बांधकर नारकीय व्यवहार कर रहे हैं। जो बेहद चिंताजनक है। पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के अमेरिका दौरे से ऐसा लग रहा था कि वे भारतीय नागरिकों को सम्मान से लाने की बात करेंगे और अपना रुतबा उन्हें दिखाएंगे, लेकिन उनके दौरे के तुरंत बाद फिर एक खेप पंजाब में उसी नारकीय तरीके से भेजकर अमेरिका ने भारत का मजाक उड़ाया है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशरफ अली ने बताया कि भारतीय नौजवानों का अपमान देश का आम नागरिक सहन नहीं करेंगे।वहीं मोदी जी का मौन रहना निराशाजनक है जबकि छोटे छोटे देश अपने नागरिकों को सम्मान अपने विमान भेजकर अपने देश अपने नागरिकों को सुरक्षित लेकर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष महबूब खान सिंधी ने बताया की ऐसी स्थिति में सभी जिलों में प्रधानमंत्री जी की चुप्पी के खिलाफ हमारे भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन रैली निकालकर डरपोक प्रधानमंत्री से देश के सम्मान की रक्षा की अपील की।इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष असरफ अली,युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, नरेश ढ़ेलडिया, मेहबूब सिंधी,शंकरलाल सलुंदिया,नासिर चड़वा,प्रहलाद चौधरी,ओम भाटिया, रामेश्वर प्रजापत, राजू राम गोल ,गिरधारी लाल चौधरी, रवि जाटोल ,मो.यासीन तेली,रमेश पारलू,सद्दाम सुमरो,राजेश जीनगर,हरीश घारू, सुरेश बॉस,नेमसा भाटी,सुरेश प्रजापत,गणेश सारण,नरेन्द्र जोशी,वसीम साजियाली,राजू चौधरी,डूंगर चौधरी,माणकचंद,राजू चौधरी, बगदा राम बॉस सहित कई लोग मौजूद रहे
।