राजस्थान

एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर चिकित्सक हुए लामबंद, कैंडल मार्च निकाला

बाड़मेर

बाड़मेर। एसडीएम के विरुद्ध पिछले एक सप्ताह से शांतिपूर्वक चिकित्सकों के चल रहे अलग अलग विरोध प्रदर्शन के चलते शुक्रवार की रोज जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त चिकित्सकों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान राजकीय चिकित्सालय के एमसीएच भवन से हाथों में बैनर व तख्ती लिए चिकित्सकों ने शांतिपूर्वक पैदल मार्च किया। जो भगवान महावीर टाऊन हॉल से होता हुआ, किसान छात्रावास, रेलवे स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल होता हुआ विवेकानंद सर्किल, डाक बंगला, कलेक्टर कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय होता हुआ विवेकानंद सर्किल पहुंचा।। यहां चिकित्सकों ने हाथों में कैंडल मार्च करते हुए शांतिपूर्वक एसडीएम के खिलाफ विरोध जाहिर किया। इस दौरान तख्तियों और बैनर पर एसडीएम द्वारा चिकित्सक पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध नारे लिखे थे।। वहीं कानूनी कार्यवाही को लेकर सभी चिकित्सक लामबंद नजर आए।। 

इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया, डा मदनलाल शारदा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हरीश कुमार जांगिड़, डा पंकज अग्रवाल, डा महावीर सिंह चोयल, डा योगेश कुमार, डा हरीश चौहान, डा दिनेश परमार, डा गोरधन सिंह चौधरी, डा शालू परिहार, डा जगराम मीना, डा बालाराम चौधरी, डा दिनेश गढ़वीर, डा खेताराम सोनी, डा भरत मालू, डा भीमराज सिंघवी, डा महेंद्र कुमार चौधरी सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!