Uncategorized

घांची समाज के तीन दिवसीय श्री सांवलाजी भगवान मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आस्था और उल्लास का संगम

बालोतरा

गाजे बाजे के साथ अभिजीत मुहूर्त में विराजे देव: 12.15 अभिजीत मुहूर्त में विराजे साँवलाजी भगवान

बालोतरा सहित जसोल, पचपदरा, खेड़, कनाना, पारलु, समदड़ी, मोकलसर, सिवाना से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

बालोतरा जसोल।  गाजे-बाजे और भक्तिभाव के साथ अभिजीत मुहूर्त में सोमवार को नव निर्मित साँवलाजी भगवान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में साँवलाजी भगवान की प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

घांची समाज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई। जसोल, पचपदरा, खेड़, कनाना, पारलु, समदड़ी, मोकलसर, सिवाना सहित कई गांवों और कस्बों से हजारों श्रद्धालु समाज बंधु आयोजन में शामिल हुए।

संतों के सान्निध्य में संपन्न हुआ प्रतिष्ठा समारोह

महोत्सव के दौरान महंत निर्मलदास महाराज, नृसिंह दास महाराज, संत सुखराम दास महाराज, रामस्वरूप शास्त्री, गणेशानंद गिरी महाराज सहित अन्य संतों के सान्निध्य में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ।

भजन संध्या में गूंजे भक्ति रस के सुर। 

रविवार को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ‘म्हारा कीर्तन में रंग बरसाओ नी महाराज गजानंद’, ‘गुरु महिमा गुरुदेव दया करके’, ‘सेठ म्हारो सवारियों कर दियों बेड़ों पार’ जैसे भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।भजन गायिका खुशबू माली ने भी अपनी सुमधुर आवाज़ में बाबा रामदेव, माजीसा, राधा-कृष्णा, भेरूजी के भजनों की प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन राजू माली ने किया।

स्वर्ण कलश स्थापना और महाआरती ने बढ़ाई शोभा।

सोमवार को वेदपाठी ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच लाभार्थी परिवारों ने मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना की। इसके पश्चात श्री गणेश, श्री साँवलाजी , श्री लक्ष्मीनारायण, राधा-कृष्णा, राम दरबार, सत्यनारायण, हनुमान, वरुण देव, धर्मराज, कुबेर की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।मोर मुकुट से देव विग्रहों का विशेष श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालु जयकारों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए।

 

महाप्रसादी में क्लीन थाली की अनोखी पहल

इस महोत्सव के महाप्रसादी कार्यक्रम के दौरान ‘क्लीन थाली मूवमेंट’ का आयोजन किया गया, जिसमें कई टन भोजन व्यर्थ होने से बचाया गया। ‘उतना ही ले थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में’ जैसे स्लोगन वाले पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और इस पहल को सफल बनाया गया। यह प्रयास न केवल खाद्य संरक्षण में सहायक रहा बल्कि समाज में जिम्मेदार उपभोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

 

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही खास।

इस पावन अवसर पर घांची समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष राणाराम परिहार, उपाध्यक्ष गंगाराम राठौड़, सचिव शंकरलाल परिहार, रामेश्वर भाटी, कस्तूरचंद बोराणा, मुकेश राठौड़, दीपक राज परिहार के साथ महिला मंडल अध्यक्ष आशा देवी परिहार, हेमलता चौहान, ममता परिहार, शोभादेवी गहलोत, अनीता भाटी, गीता गहलोत सहित कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहें।

इस महोत्सव में पचपदरा के विधायक अरुण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। इस आयोजन ने समाज में एकता, श्रद्धा और धार्मिक भावनाओं को और भी मजबूत किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!