
बालोतरा | राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास के 6 विद्यार्थियो को वरिष्ठ उपाध्याय , प्रवेशिका एवम आठवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में राज्य /जिला स्तर मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर कमलेश कुमार मीणा जिला शिक्षा अधिकारी बालोतरा ने राज्य सरकार की डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत नि:शुल्क टैबलेट प्रदान किए गए | संस्था प्रधान चोखाराम ने बताया कि विद्यालय की कुल 6 प्रतिभाए जिनमें कक्षा 12वीं में वर्षा कुमारी, कक्षा दसवीं में निकिता, वर्षा चौधरी ,मोनिका, विक्रम एवं कक्षा आठवीं में खुशबू कुमारी को टैबलेट दिए गए |टैबलेट प्राप्त करने पर प्रतिभाओं का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई |