
जयपुर तक साइकिल यात्रा कर NSUI देगी नशा मुक्ति का संदेश
जैसलमेर। नशे की बढ़ती समस्या के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से NSUI द्वारा ‘नशा छोड़ो जीवन जोड़ो’ यात्रा का शुभारंभ सरहदी जिले जैसलमेर से किया गया। यह यात्रा शनिवार को शहर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से रवाना हुई, जिसे जैसलमेर के पूर्व विधायक रुपाराम धनदेव और बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाना है।
शहर में निकली भव्य साइकिल रैली.
इस साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, NSUI कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें नीरज बस स्टैंड, गड़ीसर चौराहा और शहीद जयसिंह भाटी चौराहा शामिल थे। रैली में सबसे आगे बायतु विधायक हरीश चौधरी साइकिल चलाते हुए नजर आए। उनके साथ जैसलमेर-बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पीसीसी सचिव करण सिंह उचियारड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर समेत कई कांग्रेस नेता और NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जैसलमेर से जयपुर तक 65 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा
NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि यह यात्रा जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान साइकिल यात्री रोजाना करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगे। यात्रा करीब 65 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचेगा।
नशे के खिलाफ कड़ा संदेश, सरकार से की कार्रवाई की मांग
विनोद जाखड़ ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है और नशे की तस्करी गली-मोहल्लों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क को पुलिस प्रशासन और सरकार की शह प्राप्त है, जिससे यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तो आगामी समय में NSUI सरकार और प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।
समाज को नशामुक्त करने का संकल्प
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। साइकिल यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को जन समर्थन मिल रहा है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
NSUI की इस पहल से प्रदेश में नशे के खिलाफ एक नई चेतना जागेगी और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।