
जल संरक्षण संबंधी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, जल संरक्षण की दिलाई शपथ
बालोतरा, भू-संसाधन एवं जलग्रहण प्रबंधन खण्ड, भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण से उन्नति की ओर बढते कदम थीम पर निर्धारित जलग्रहण यात्रा अंतर्गत पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत रिछोली में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जलग्रहण यात्रा को लेकर 18 फरवरी को ग्राम पंचायत पाटोदी के ग्राम आरम्भा गोलिया में कलश यात्रा तथा ग्राम पंचायत रिछोली में प्रभात फेरी, साईकिल रैली, विद्यालय में जल की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता व जल संरक्षण से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण का संदेश दिया गया।
बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रिछोली में आयोजित कार्यक्रम में पाटोदी प्रधान प्रतिनिधि जोगेन्द्र प्रजापत, पाटोदी विकास अधिकारी चुनाराम विश्नोई, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दौलतराम गोदारा, समाजसेवी मोतीराम गोदरा, पूर्व सरपंच रिछोली मिश्राराम मेघवाल व रिछोली सरपंच प्रतिनिधि भंवरू खान तथा विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज सुराणा, सहायक अभियंता विवेकानन्द विद्यार्थी एवं कनिष्ठ अभियंता कर्त्तव्य नागौरी, गगन शर्मा, कुलदीप अखावत सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में 18 फरवरी को आयोजित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व जलग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। भुतानाडा तालाब रिछोली में अतिथियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ ने कहा कि जलग्रहण यात्रा जल की हर बूंद को बचाने हेतु समस्त प्रदेश वासियों को प्रेरित करने हेतु भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजन किया जा रहा है।
विकास अधिकारी पाटोदी चुनाराम विश्नोई ने कहा कि मरूस्थलीय क्षेत्र में जल का संग्रहण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों को जल संग्रहण के कार्यक्रम में बढ़-चढकर साथ देना चाहियें। दोलतराम गोदारा ने कहा कि हम मारवाड़ वासी पानी की समस्या से पीढ़ियों से झुंझ रहे हैं। अपने पूर्वज 10-15 किमी दूर से पानी लाते थे। अब वर्तमान में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा संचालित पीएमकेएसवाई-2.0 योजनान्तर्गत सभी ग्रामवासियों को लाभ मिलना चाहियें। प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र प्रजापत ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण क्षेत्र को जल के लिये आत्मनिर्भर बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री महोदय की सफलतम योजना हैं, जिसमें वर्षा जल का कैसे संरक्षण और संग्रहण किया जाये इस थीम पर कार्य संपादित करवाये जा रहे हैं जिससे आने वाली पीढ़ी के लिये बहुत ही ज्यादा उपयोगिता रहेगी एवं लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में विभागीय अधिशाषी अभियंता मनोज सुराणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को जल शपथ दिलाई