
जसोल:- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) में माघ शुक्ल पक्ष पर गुप्त नवरात्रि पावन पर्व के उपलक्ष में आयोजित हो रहे अनुष्ठानों की विधि-विधान के साथ पूर्णाहुति की गई। नौ दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में मां जसोल के असंख्य भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। मंदिर प्रांगण स्थित श्री राणीसा भटियाणीसा, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह जी, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी एवं श्री काला-गोरा भैरुजी मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन, हवन एवं अनुष्ठान किए गए।
मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और हवन
गुप्त नवरात्रि पावन पर्व के उपलक्ष में विगत नौ दिवसों में मां जसोल के असंख्य भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ति हेतु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजन किया गया।
हवन में आहुतियां
पूर्णाहुति के अवसर पर संस्थान की ओर से समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने हवन में आहुतियां दी। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में भक्ति और श्रद्धा का संचार देखने को मिला।
सर्व समाज की कन्याओं का पूजन एवं अन्न पूर्णा प्रसादम
गुप्त नवरात्रि पूर्णाहुति के अवसर पर सर्व समाज की कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन किया गया। इसके पश्चात मां जसोल के भोग लगे प्रसाद का समस्त कन्याओं में वितरण किया गया। इस अवसर पर कन्याओं को उपहार एवं फल प्रसाद भी वितरित किया गया।
श्रद्धालुओं में भक्ति और उत्साह का माहौल।
गुप्त नवरात्रि के इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया। जसोलधाम में दिनभर भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने श्री राणीसा भटियाणीसा सहित मंदिर प्रांगण स्थित समस्त मंदिरों में दर्शन लाभ लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मंगलमय जीवन की कामना
इस पवित्र धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने जसोलधाम में सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।