
खबर :योगेश सोनी
बालोतरा। जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में पायला खुर्द गांव के समीप हाईवे पर मंगलवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ऑल्टो कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो और ऑल्टो कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिणधरी के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएससी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया। घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे में अशोक पुत्र शिवलाल सोनी, श्रवण पुत्र अशोक सोनी, मंदीप पुत्र प्रवीण सोनी, रिंकू पुत्री अरुण सोनी व एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आठ गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे है। वहीं सभी सिणधरी के पायला कला के निवासी है।
एसपी पहुंचे घटनास्थल
घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एसपी हरिशंकर सहित एएसपी गोपालसिंह, डीएसपी नीरज शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।