
रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है, इससे किसी को नया जीवन प्रदान करता है : गफूर अहमद
रिपोर्टर: भवानी सिंह
बाड़मेर। जिला चिकित्सालय परिसर ब्लड सैंटर में पूर्व केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद राजस्थान सरकार के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी बाड़मेर,साथी रक्तदाता समूह, मालानी सेवा संस्थान बिशाला व मुस्लिम समाज सेवा समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसका फीता काटकर शुंभारंभ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मसुरिया,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री गफूर अहमद,पुर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष सय्यद मिठन शाह, जिला परिषद सदस्य ईलमदीन समेजा, युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव रहूफ राजा खलिफा, ईल्मदीन खलीफा,आदिल भाई, ब्लड सेंटर डॉ.रवि गोयल,विकास पुरोहित पोकरण,मुल्तान सिंह,मौलाना कमालुदीन खारची,निशानेबाज इकराम नोहड़ी,ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी टीम,साथी रक्तदाता समूह टीम,मालानी सेवा संस्थान टीम के सानिध्य में किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष गफ्फूर अहमद ने कहा रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है,इससे किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है खास कर हमारे मुस्लिम समाज के लोगों में रक्त को लेकर पहले काफी भ्रांति थी अब युवा आगे आकर कर रहे हैं रक्तदान यह ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी टिम की मेहनत है जो रंग ला रही हैं ह्यूमैनिटी मेंबर्स के रक्तवीर हर संभव हर ब्लड जरूरतमंद मरीज के लिए ब्लड डोनेट के लिए तैयार रहते है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसूरिया ने कहा रक्त से बढ़कर कोई इंसानियत की सेवा नहीं युवाओं को आगे जाकर करना चाहिए रक्तदान ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी संयोजक भुट्टा खान जुनेजा व जमशेर मेहर ने बताया स्वैच्छिक रक्तदान में 25 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया
इस दौरान ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी टिम जमशेर मेहर,अवेश रजा हाले पोतरा,शकुर बिकुशी,एलियाश जंज,रईस जंज,मालानी सेवा संस्थान सोबदार बिशाला,साथी रक्तदाता समूह अबरार मोहम्मद,हज सेवक बच्चू खान,अरुण राव, मुबारक मेहर नागाणा, मेहरदीन मेहर नागाणा, सदर खलिफा, रहमान नोहड़ी, रमजान जूनेजा,अब्दुल रजाक,सुमार खान बरियाड़ा, गुलाम धनवानी, नवाब खान हॉस्टल, इमदाद खान,रामतुला मलिया, रोशन मलिया सहित रहे।