
मजदूर की मौत के बाद रिफाइनरी ऑफिस के बाहर मौजूद श्रमिक
बालोतरा की पचपदरा रिफाइनरी कॉलोनी में मजदूर की मौत के बाद बवाल हो गया लोगों ने रिफाइनरी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया फिलहाल हालात को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है
शुक्रवार की रात को रिफाइनरी कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में मजदूर की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे बालोतरा CHC ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही मजदूर बेकाबू हो गए सुबह करीब 11 बजे तक बड़ी संख्या में मजदूर रिफाइनरी ऑफिस के बाहर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे।
मुआवजे का आश्वासन नहीं मिलने पर श्रमिकों ने रिफाइनरी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दीपत्थरों और डंडों से कार्यालय की खिड़कियां, बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस को भी मजदूरों के गुस्से का सामना करना पड़ा उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है
पुलिस मजदूर की मौत के कारणों की जांच कर रही है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए मजदूरों से बातचीत जारी है प्रशासन की ओर से मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है