
जसोल, राजस्थान: श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के तहत जसोल ग्राम मूल निवासी सर्व समाज के कुल 635 श्रद्धालुओं को 13 बसों में रवाना किया गया। संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने भगवा झंडी दिखाकर इस विशेष यात्रा को रवाना किया।
सात दिवसीय यात्रा का भव्य आयोजन
यह धार्मिक यात्रा 7 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई है। श्रद्धालु इस यात्रा के दौरान वृंदावन, प्रयागराज और अयोध्या के पवित्र स्थलों का दर्शन कर जसोल लौटेंगे।
यात्रियों के लिए निशुल्क व्यवस्था
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल की ओर से यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर संस्थान की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।
संस्थान अध्यक्ष का संदेश
संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने बताया कि धार्मिक यात्राएं श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक विकास और संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाती हैं। संस्थान द्वारा जसोलग्राम सर्वसमाज मूल निवासियों के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है, ताकि श्रद्धालु धर्म और आस्था से जुड़ पुण्य लाभ अर्जित कर सकें। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और वे पवित्र स्थलों के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।