
बालोतरा शहर में सेसकर वसूली के विरोध में धरने पर बैठे ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की मांग पूरी नहीं होने से बुधवार को पांचवें दिन भी ट्रकों के पहिए थमे नजर आए। ट्रांसपोर्ट के कामकाज पूरी तरह से बंद होने से पचपदरा रोड, असाड़ा रोड, खेड़ रोड व औद्योगिक क्षेत्र में ग्रे माल के कपड़े से भरे ट्रकों की कतारें लगी नजर आ रही हैं।
पिछले पांच दिन से हड़ताल जारी रहने से बाहरी राज्यों से माल भरकर पहुंचे चालक व साथी स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रे माल की आवक व तैयार माल वापस बाहरी मंडियों में नहीं पहुंचने से औद्योगिक क्षेत्र में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
बालोतरा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के 1 फरवरी से हड़ताल शुरू की गई थी। अध्यक्ष महेंद्रसिंह सराणा ने बताया कि सेसकर वसूली ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बजाय सीधे उद्यमी से करने व परिवहन किए जा रहे माल के इंश्योरेंस का जिम्मा उद्यमी का होने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू की गई है। बताया की मांगो पर सहमति नहीं बनने तक धरना जारी रहेगा। इस दिन संरक्षक केहराराम गोदारा, महेंद्रसिंह शेखावत, पीराराम जाणी, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे