
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
बालोतरा। झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बुधवार को नयापुरा स्थित महादेव ग्राउंड में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं शाम को सिंधु पैलेस में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
महादेव ग्राउंड में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में बच्चों के वर्ग में जीनू हासवानी, जैमिन सोनी, रौनक और पीयूष सोनी विजयी रहे। युवतियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में चांदनी बसरानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वीना लालवानी द्वितीय और कनक रामनानी तृतीय स्थान पर रहीं।
युवकों के बैडमिंटन मुकाबले में दिव्यांशु सुखनानी ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया, करण लालवानी दूसरे और रोनित नैनवानी तीसरे स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में दिखा जोश
बुधवार शाम को सिंधु पैलेस में बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छोटे बच्चों की प्रतियोगिता में भाविक रामनानी, लावांशी मेघनानी, नायरा आहूजा और कार्तिक मेघनानी विजयी रहे। बड़े बच्चों की प्रतिस्पर्धा में भावेश सोनी, लव चंदानी और खुशबू आहूजा ने जीत दर्ज की।वहीं म्यूजिकल चॉकलेट प्रतियोगिता में दो राउंड आयोजित किए गए। जिसमें पहले राउंड में रौनक सोनी, हरलीन सोनी, अमन होतवानी, रिद्धि पारवानी, कार्तिक मेघनानी और मनवीत संभवानी विजयी रहे।दूसरे राउंड में नभय सोनी, खुशबू आहूजा, निया फतवानी, जैमिन सोनी, हितेश मोटवानी और रौनक मोटवानी ने जीत दर्ज की।
तंबोला गेम में महिलाओं ने दिखाया उत्साह
तंबोला गेम में भी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें महक आहूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया, राखी आहूजा दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर दिव्यांशी चंदानी, जानकी सुखनानी और लता सोनी रहीं।चौथा स्थान हंसा चंदानी, कमला सोनी और नेहा सोनी ने प्राप्त किया।
विजेताओं का होगा सम्मान
झूलेलाल जन्मोत्सव के मुख्य समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं व महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। खेल मंत्री सुनील लालवाणी, सदस्य जय लालवाणी, भरत मेघनानी और नितेश सुखनानी ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
उत्सव और खेलों का अनूठा संगम
झूलेलाल जन्मोत्सव के अवसर पर खेल आयोजनों ने पूरे उत्सव में नई ऊर्जा का संचार किया। प्रतियोगिताओं में शामिल समाज के बच्चों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में खेल भावना को बढ़ावा देने और आपसी सहयोग व सद्भाव को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मेला संयोजक जैकी आहूजा, जीतू भैरानी, भरत धीरवानी, महिला मंडल संरक्षक कौशल्या खियानी, अध्यक्ष ऊषा सुखनानी, उपाध्यक्ष राखी सुखनानी, उपाध्यक्ष पप्पी फतवानी, सचिव पिंकी सेवकानी, सह सचिव किरण खियानी, संगठन मंत्री भूमिका सोनी, पार्वती सोनी, रेणु आहूजा, विधि आहूजा, कविता धीरवानी, कनक रामनानी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही।