
बालोतरा। पूज्य सिंधी पंचायत संस्था बालोतरा द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का 1074वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिंधी पंचायत संस्था की आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेला संयोजक के रूप में जैकी आहूजा, जीतू भैरानी और भरत धीरवानी को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, मेले के विभिन्न कार्यक्रमों का दायित्व सिंधी युवा शक्ति को सौंपा गया।
मेला मीडिया प्रभारी योगेश सोनी और प्रकाश मनवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव कार्यक्रम का आगाज आज रविवार से बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ होगा, जो रात्रि में शहर के महावीर गौशाला में तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद 26, 27 और 28 मार्च को सिंधु पैलेस में बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
29 मार्च को जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जो पूज्य झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगी। इसके बाद संध्या समय झूलेलाल मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसे विश्व हिंदू परिषद के सदस्य संपन्न करेंगे।
30 मार्च को झूलेलाल जन्मोत्सव के मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दिन प्रातः ध्वजारोहण, कलश पूजन और महाआरती के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। इसके पश्चात पूज्य झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शास्त्री चौक, गौर का चौक, सदर बाजार, भैरू बाजार, नर्सिंगजी मंदिर, संभवनाथ चौक और नयापुरा होते हुए पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। शाम चार बजे झूलेलाल मंदिर में पूज्य झूलेलाल बेहराणा साहब का आयोजन होगा। रात्रि में सिंधु पैलेस में सिंधी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा।
31 मार्च को दोपहर में सिंधु पैलेस में आम लंगर प्रसादी का आयोजन होगा। इसके बाद शाम 6 बजे पुनः पूज्य झूलेलाल बेहराणा साहब का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का समापन रात्रि में ललित भगत एंड पार्टी द्वारा भजन मंडली के भव्य संगीतमय कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।