
रिपोर्टर :योगेश सोनी
बालोतरा। फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा के तत्वावधान में सोमवार शाम को भव्य फाग महोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धा और उल्लास से भरे इस आयोजन में श्याम भक्तों ने फूलों और गुलाल की होली खेली और भक्ति में लीन होकर श्याम प्रभु के प्रेम में झूम उठे।
भक्ति का आगाज देशी भजनों के कलाकार राजेश माली ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ किया। उसके बाद एक के बाद एक श्याम भजनों से भक्तों को रिझाया।
सुरीले भजनों पर झूमे भक्त, भक्ति रस में डूबा माहौल
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फरीदाबाद से पधारी सुप्रसिद्ध भजन गायिका वंशिका शर्मा की प्रस्तुति रही। उन्होंने अपने भावपूर्ण भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने “श्याम तेरा मेरा क्या रिश्ता”, “खाटू वाले का दरबार निराला है” जैसे भजनों पर झूमते हुए श्रद्धा और भक्ति का उत्सव मनाया।
फूलों और गुलाल की होली ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण।
समिति के मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से भक्ति और श्रद्धा की भावना को और अधिक बल मिलता है। संकीर्तन के दौरान भक्तों ने फूलों और गुलाल की होली खेली, जिससे माहौल और अधिक भक्तिमय एवं रंगीन हो गया। श्रद्धालु श्याम प्रभु के प्रेम में सराबोर होकर झूमते और नाचते नजर आए। आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और खाटू नरेश के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
सजावट और व्यवस्थाओं ने मोहा मन
आयोजन स्थल जूरी रिसॉर्ट को भव्य रूप से सजाया गया था। रोशनी, पुष्प और रंगों से सजे परिसर में भक्तों के लिए विशेष बैठने और प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी। समिति के सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया, जिससे श्रद्धालुओं को सुखद और आत्मीय अनुभव प्राप्त हुआ।
भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ भव्य आयोजन
इस संकीर्तन महोत्सव ने श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति के दिव्य आनंद में डुबो दिया। भजन-कीर्तन के साथ फूलों की होली, संकीर्तन की धुन और श्रद्धालुओं की उमंग ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। भक्तों ने प्रभु के चरणों में अटूट श्रद्धा अर्पित की और मंगलमय जीवन की कामना के साथ यह आयोजन भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग रहे मौजूद
विशिष्ट अतिथि पूनमचंद सुथार, उत्तमसिंह राजपुरोहित, गुरमीत कौर, समिति अध्यक्ष अमित सेतिया, सचिव सुमित संचेती, सहसचिव गोपाल माली, कोषाध्यक्ष मनीष लालवाणी, मेघराज सिंघल, मोहनलाल लालवाणी, नरेश शर्मा, हीरालाल प्रजापत, सीताराम माली, भरत पंवार, बंटी वैष्णव, सूरज प्रजापत, ललित सोनी, सुजल लालवाणी, देवानंद बालवानी, माणक प्रजापत, भावेश वैष्णव, प्रतीक बंसल, प्रियांशु सोनी, विवेक माली, रमेश माली सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहें।