Uncategorized

झूलेलाल जन्मोत्सव पर निकली भव्य वाहन रैली, झूलेलाल भगवान के जयकारों से बना भक्ति का वातावरण

बालोतरा

आज धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

बालोतरा। झूलेलाल जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों समाजजन श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए, जिन्होंने झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

मीडिया प्रभारी योगेश सोनी और प्रकाश सोनी ने बताया कि वाहन रैली का शुभारंभ नयापुरा स्थित झूलेलाल मंदिर से किया गया, जहां सिंधी समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर भगवान झूलेलालजी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। इसके बाद रैली शास्त्री चौक, गौर का चौक, सदर बाजार, भैरू बाजार, नरसिंह जी मंदिर, संभवनाथ चौक, द्वितीय रेलवे अंडरब्रिज, आंगड़िया गली, मदर टेरेसा स्कूल रोड, नेहरू कॉलोनी, पचपदरा रोड, सिंधु नगर, शिव चौराहा से ओवरब्रिज होते हुए गांधीपुरा वानर चौक से होते हुए पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंची।

श्रद्धा और उमंग का संगम

रैली के दौरान समाजजन ने झूलेलाल भगवान के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वाहन रैली में डीजे, सजे-धजे वाहन, भक्ति संगीत और उत्साहित समाजजन आकर्षण का केंद्र रहे। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने रैली का फूलों से स्वागत कर जलपान करवाया, जिससे माहौल और भी उल्लासमय हो गया।

आज धार्मिक अनुष्ठानों की रहेगी धूम, शहर में निकलेगी शोभायात्रा

झूलेलाल जन्मोत्सव के तहत आज रविवार को ध्वजारोहण, कलश पूजन, महाआरती, शोभायात्रा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष वासुदेव बसरानी, राजकुमार छबलानी, रविकुमार चंदानी, बाबूलाल सुखनानी, राजा संगतानी, प्रकाश सोनी, इंद्र कुमार बसरानी, नत्थूमल होतवानी, शोभराज लोहानी, ओमप्रकाश आसुदानी, चंद्रप्रकाश आसुदानी, मेला संयोजक जैकी आहूजा, जीतू भैरानी, भरत धीरवानी, महेश लालवानी, योगेश कुमार सुखनानी, सुनील लालवानी, विक्की लालवानी, दीपक खियानी, संजय आहूजा, सुनील रामनानी, कुलदीप आहूजा, संदीप रामनानी, महिला मंडल में कौशल्या खियानी, अध्यक्ष ऊषा सुखनानी, राखी सुखनानी, पप्पी फतवानी, पिंकी सेवकानी, भूमिका सोनी, रेणु आहूजा, विधि आहूजा, कविता धीरवानी, कनक रामनानी सहित सैकड़ों की संख्या में समाजन मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!