
बालोतरा । कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा शहीद दिवस पर क्रान्तिकारी शहीद भगतसिंह,सुखदेव व राजगुरु क़ो श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी व सरंक्षक अशोक व्यास के सानिध्य में ये कार्यक्रम रखा गया। दवे ने कहा कि आज के दिन 1931 क़ो इन तीनों वीर सेनानीयों क़ो अंग्रेज सरकार द्वारा फांसी पर चढ़ाया गया था,आज कृष्णा सेवा संस्थान क़ो इन वीर महापुरुषों क़ो याद करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है,हम सभी सदस्य इनकी राष्ट्र भावना व शहादत को नमन करते है।
पारस भंडारी ने कहा कि हमारे भारत देश क़ो आजाद कराने में कई स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी है,जिनमें भगतसिंह,सुखदेव व राजगुरु के बलिदान क़ो कभी नहीं भुलाया जा सकता!
सदस्य आनंद मेहता ने कहा कि लाहौर की असेंबली में बम धमाके करके अंग्रेज सरकार की जड़े हिलाने वाले इन वीर शहीदों का हमारे ऊपर ऋण है जिसको हम कभी नहीं चूका सकते श्रदांजलि सभा के अंतर्गत सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया सरंक्षक अशोक व्यास ने इन अमर शहीदों की जीवनी की मुख्य बातों से सदस्यों क़ो अवगत करवाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पवन कुमार ने कहा कि भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव ने आज़ादी आंदोलन के अमर प्रतिक है इन्होने ने ही अपने बलिदान से देशवासियों में आज़ादी की जागृति उत्पन्न की थी।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष विमल मालवीय,कोषाध्यक्ष आनंद दवे, विपिन कुमार,सुरेश कुमार,अशोक सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।