
बालोतरा। बालोतरा जिले का प्रसिद्ध कनाना मेला 21 मार्च, शुक्रवार शीतला सप्तमी को आयोजित होगा। जिसकी पूर्व तैयारियों का जायजा लेने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार गुरूवार को कनाना गांव पहुंचें।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कनाना मेला के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मेला परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुनियोजित यातायात सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, पेयजल एवं चल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने मेला परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं से अपील कर कहा कि पॉलीथिन बैग का उपयोग नहीं करें साथ ही मेला परिसर में लगाए गए कचरा पात्र का प्रयोग करें।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यातायात और श्रद्धालुओं के आवगमन को सुचारू बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल के अंदर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रखा जाए। उन्होने मेला क्षेत्र में पानी की सप्लाई, सफाई और ब्लीचिंग के छिडक़ाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अनिल पुरोहित, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे
।
-0-