
सात दिवसीय होली फाग महोत्सव का पोस्टर विमोचन
बालोतरा। डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर के तत्वाधान में “लोक विरासत होली फाग महोत्सव” का आयोजन दिनांक 16 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक माली समाज भवन के पीछे, वार्ड नं. 36, बालोतरा में किया जाएगा। इस महोत्सव के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा किया गया, जिसमें आयोजन समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर के अध्यक्ष जीवाराम पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध लोक कलाओं, पारंपरिक नृत्य शैलियों और सांस्कृतिक धरोहरों को बढ़ावा देना है। इस उत्सव में विभिन्न लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
इस सात दिवसीय आयोजन में राजस्थान की समस्त लोक कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया जाएगा। खासकर, प्रदेशभर में प्रसिद्ध “आगी बागी गैर नृत्य”, “डाडिया गैर”, और अन्य पारंपरिक नृत्यों का भव्य आयोजन होगा। इसके अलावा, पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुनों पर आधारित प्रस्तुतियाँ और लोकगीतों का संगम भी इस महोत्सव का खास आकर्षण रहेगा।
इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और जोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। समिति के सदस्यों का कहना है कि यह महोत्सव राजस्थानी लोक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
महोत्सव समिति ने सभी शहरवासियों और कला प्रेमियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। यह महोत्सव सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि लोक संस्कृति को नई पहचान देने और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास भी है।
“लोक कला और संस्कृति हमारी अमूल्य धरोहर है। आइए, इसे सहेजें, संवारें और अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं!”