
लंगर प्रसादी और भक्ति संध्या का आयोजन आज
बालोतरा। सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलालजी का जन्मोत्सव रविवार को चेटीचंड पर्व के रूप में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिन्धी समुदाय के लोग परंपरागत वेशभूषा में सुसज्जित होकर नयापुरा स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचे। मंदिर में भव्य सजावट के बीच भक्तों ने भजन-कीर्तन कर भगवान झूलेलाल का आह्वान किया। पूरे दिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
ध्वजारोहण और पूजन कार्यक्रम
भगवान श्री झूलेलालजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः 7 बजे जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात प्रातः 8 बजे विशनदास सुखनानी परिवार द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इसके उपरांत संगतानी परिवार ने श्रद्धापूर्वक कलश पूजन किया। प्रातः 10 बजे मेघनानी परिवार द्वारा दिव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण।
महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए हाथ प्रसादी वितरित की गई। साथ ही, समाज द्वारा अल्पाहार और शीतल पेय की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालु इस पावन अवसर का आनंद उठा सके।
भव्य शोभायात्रा निकाली गई
मेला मीडिया प्रभारी योगेश सोनी और प्रकाश मनवानी ने बताया कि पूज्य झूलेलाल मंदिर से सिन्धी एकता यात्रा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ समाज अध्यक्ष और बाबा साहब ने हरि झंडी दिखाकर किया। जो शहर के शास्त्री चौक, गौर का चौक, सदर बाजार, भैरू बाजार, नर्सिंगजी मंदिर, संभवनाथ चौक, नयापुरा से होते हुए पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। शोभायात्रा में “आयोलाल झूलेलाल” के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न समाजसेवी परिवारों ने पेयजल की सेवाएं दी। जिसमें मामा प्लास्टिक, एमएम हैंडलूम, एमडी सिंथेटिक, निहाल क्लिनिक, प्रिंस हैंडलूम, महादेव फैंसी और जनरल स्टोर, प्रकाश मोटर्स, मोड फैशन और प्रशांत केक पेस्ट्री द्वारा द्वारा आइसक्रीम ठंडा पेयजल पुष्प वर्षा कर स्वागत कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इस वर्ष चेटीचंड मेला 2025 का भव्य आयोजन मेला संयोजक जयप्रकाश आहूजा, भरत धीरवानी और जितेंद्र भैरानी के नेतृत्व में कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
भगवान श्री झूलेलालजी के जन्मोत्सव पर आयोजित इस विशाल आयोजन ने सिन्धी समाज की एकता, भक्ति और श्रद्धा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इस दौरान पंडित विजय महाराज, बाबा साहब गोविंदराम आहूजा, गोरधन मेघनानी, प्रतापमल लालवाणी, अध्यक्ष वासुदेव बरसानी सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद रहें।