
बालोतरा। शहर के बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित भैरजी की वाड़ी के समीप शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र के भेरजी की वाड़ी के समीप कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक बिजली के पोल से शॉर्ट शर्किट से अचानक सुखी लकड़ियों में आग लग गई। तेज हवा से आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया और पास ही स्थित कपड़ा फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे फैक्ट्री में लकड़ी से बनी ग्रे (कपड़ा सुखाने के स्टैंड) में आग लगने से पूरा सूख रहा कपड़ा जलकर राख हो गया। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पास ही स्थित एक के बाद एक कुल चार कपड़ा फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां भी सुख रहा कपड़ा जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही बालोतरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और सीईटीपी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के प्रयासों में नगर परिषद् टीम से ड्राइवर भंवरलाल गुर्जर, फायरमैन राहुल शर्मा, देवीलाल, विनोद कुमार, भवानी सिंह, जामदान चारण और सीईटीपी टीम से ड्राइवर भभूताराम, फायर मैन महेंद्र और पुखराज सहित कई दमकलकर्मी जुटे रहे।
इस हादसे में लाखों रुपए के कपड़े और मशीनरी जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना पर बालोतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या कोई अन्य तकनीकी खामी। फैक्ट्री मालिकों और कर्मचारियों में इस हादसे के बाद मायूसी छाई हुई है, वहीं प्रशासन की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।