देशराजस्थान

ईदुल फितर पर्व पर हिंदू मुस्लिम भाईयों ने एक दूजे के घर घर मिठाइयों का आदान प्रदान कर दिया सामाजिक समरसता का अनूठा संदेश

बाड़मेर

ईद केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक : बीके बबीता बहन

पर्व की खुशी एक दूजे के साथ बांटने व मनाने में है : सभापति माली

बाड़मेर।। ईदुल फितर और उसके दूसरे दिन हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर घर पहुंचकर मिठाइयों का आदान प्रदान करते हुए सामाजिक समरसता का अनूठा संदेश दिया।।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहिनों सहित शहर के विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनो ने एक दूजे का मुंह मीठा कराते हुए ईद की खुशियां बांटी।। वहीं बच्चों और बहिनों को हिंदू मुस्लिम भाईयों ने ईदी भेंट कर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया।।

इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी आश्रम की राजयोगिनी बीके बबीता बहन ने कहा कि ईद केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक भी है। यह त्यौहार हमें प्रेम, करुणा और सेवा का महत्व सिखाता है।।

नगर परिषद के सभापति दीपक माली ने कहा कि आज दुनिया अनेक समस्याओं से जूझ रही है, ऐसे में हमें ऐसे पर्वों के मूल्यों को अपनाते हुए एक समावेशी और सौहार्दपूर्ण समाज बनाने का प्रयास करने होंगे।। सभी पर्व हमें सीख देते है कि सच्ची खुशी दूसरों के साथ मिलकर मनाने में है, और यही इसे एक महान त्यौहार बनाता है।। 

इस अवसर पर श्री जटिया रैगर समाज व टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि ईद केवल मुस्लिम समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें विभिन्न धर्मों के लोग भी भाग लेते हैं। इस दिन मित्र और पड़ोसी एक-दूसरे को बधाइयाँ देते हैं, मिठाइयों का आदान-प्रदान होता है और घरों में दावतों का आयोजन किया जाता है। इसी तरह के त्यौहार हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण बनते है।।

 

इस अवसर पर जीवदया मेत्री ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, डा राधा रामावत, थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, अल्पसंख्यक संघ राजस्थान के जिलाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल ने ईद को केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए इसे प्रेम, करुणा और सेवा की संज्ञा दी।

 

इस दौरान कांग्रेस नेता लक्ष्मण गोदारा, पूर्व पार्षद भीमसिंह पडिहार, व्याख्याता चुनपुरी गोस्वामी, समाजसेवी माधुसिंह राठौड़, महेश शर्मा, समाजसेवी दिनेश कुमार, महिला मंडल बाड़मेर आगौर के निदेशक आदिल भाई, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर, नायब सदर मुख्तियार भाई, खजांची मोहम्मद इलियास तेली, पूर्व सचिव मोहम्मद रफीक तेली, पूर्व सचिव अब्दुल रशीद, हाले पौतरा नक्शबंदी के अध्यक्ष आवेश रजा, आरिफ मोहम्मद, मुस्ताक कोटवाल, टीपू सुलतान सहित कई हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने एक दूजे के घर घर पहुंचकर मिठाइयों का आदान प्रदान किया। वहीं एक दूजे का मीठा मुंह कराते हुए व ईद की शुभकामनाएं प्रेषित कर हिन्दू मुस्लिम एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!