
जसोल: विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड जसोल के बैनर तले श्रीराम जन्मोत्सव सेवा समिति द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। झांकी प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा को जसोल हाई स्कूल जसोल से प्रधान पंचायत समिति बालोतरा भगवत सिंह जसोल , जसोल प्रशासक ईश्वर सिंह चौहान, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शोभायात्रा हाई स्कूल जसोल से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड, होली चौक, तालाब रोड, नयापुरा, मनणावास, बड़ला चौक, देशान्तरियो का वास, आजाद चौक , मैन बाजार, श्रीराम मंदिर, रणछोड़राय मंदिर, मालाणी महादेव मंदिर, प्रताप नगर, अमरपुरा, रावणा राजपूतो का वास, धनवीर मार्केट, नाकोड़ा रोड, तिलवाड़ा फांटा होते हुए पुनः हाई स्कूल जसोल में विर्सजित हुई शोभायात्रा में , श्री राम दरबार, श्री कृष्ण दरबार, मां कालका जैसी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा का पूरे जसोल में पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न समाज व संगठनों द्वारा खाद्य व पेय प्रदार्थो की व्यवस्था की गई। वही झांकियों में बजरंग दल के युवाओ द्वारा शक्ति प्रदर्शन की अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन हाई स्कूल जसोल में किया गया जहां झांकियों को पुरस्कार दिए गए जिसमे महाशिव शक्ति ग्रुप प्रथम, व मालाणी गौ सेवा एवं जन कल्याण समिति द्वितीय, व माली कृष्णा गरबा मंडल की झांकी तृतीय स्थान पर रही वही बाकी सभी झांकियों को जसोल सरपंच व प्रशासक ईश्वर सिंह चौहान द्वारा 1100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
समापन समारोह में श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति अध्यक्ष मनोज मेवाड़ा, देवेंद्र माली, उपाध्यक्ष मोतीलाल सेवग,विश्व हिन्दू परिषद जसोल अध्यक्ष चैनसुख राठी, संरक्षक सांवतराज सोनी,राजेन्द्र सैन, मालाणी गौ सेवा समिति अध्यक्ष सुनील खंडेलवाल, उमेश सोनी ,दीपक माली, कन्हैयालाल सुथार, पारसमल माली, पवन वैष्णव, मोतीलाल सियोटा, रावणा अपसा जसोल, खेताराम सैन, देवीलाल भोबरिया, गौतम सोलंकी, ओम वैष्णव, रेखाराम प्रजापत, नरेश माली, गौरव सैन, ढलाराम पालीवाल, ओमप्रकाश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जालम सिंह राठौड़ वरिया ने किया।