Uncategorizedराजस्थान

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: 14 जिलों में हीटवेव अलर्ट, पारा 45 डिग्री पार; 26 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में रिकॉर्डतोड़ तापमान

राजस्थान

  • राजस्थान: में गर्मी ने समय से पहले ही तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाना सामान्य से काफी अलग और चिंताजनक स्थिति मानी जा रही है। राज्य के 14 जिलों में सोमवार को लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बीते रविवार को बाड़मेर और जैसलमेर जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2 से 3 दिनों तक लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी।

बाड़मेर बना तपते सूरज का केंद्र

राज्य में रविवार को सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान बीते 26 वर्षों में अप्रैल के पहले सप्ताह में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान है। इससे पहले 3 अप्रैल 1998 को बाड़मेर में 45.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था।

केवल दिन ही नहीं, बल्कि रात में भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ। रविवार की रात बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक था। ऐसे में लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल सकी।

बाड़मेर के साथ ही जैसलमेर में भी रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर में इन इलाकों में गर्म हवाएं चलने लगीं और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। कई जगहों पर दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में दुबके रहे।

राज्यभर में 40 डिग्री पार 21 शहरों का पारा

रविवार को राजस्थान के कुल 21 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि अजमेर में यह 40.8 डिग्री रहा। भीलवाड़ा और टोंक के वनस्थली में 41.6 डिग्री, कोटा में 42.4, उदयपुर में 40.9, चित्तौड़गढ़ में 43.2, जोधपुर में 43, बीकानेर में 43.3, चूरू में 42.4, श्रीगंगानगर में 41.7, पिलानी में 41, फतेहपुर में 40.3 और डूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी और सुझाव

मौसम में आई इस अचानक गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और हृदय रोगियों के लिए यह तापमान बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लू से बचने के लिए लोगों को धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए, बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें और शरीर को हाइड्रेट रखें।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिन राजस्थान में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। गर्म हवाओं और तीखी धूप के कारण दिन और रात दोनों में तापमान ऊंचा रहने की आशंका है।

Reported by: मनोर खान 

Edited by: गौतम कुमार

राजस्थान न्यूज़/ बाड़मेर-बालोतरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!