
- जसोल धाम में अन्नपूर्णा प्रसाद का भव्य आयोज
जसोल:- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में बुधवार, पौष सुदी बीज के शुभ अवसर पर अन्नपूर्णा प्रसाद का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः कालीन शुभ वेला में हुई, जहां लाभार्थी परिवार द्वारा जसोल धाम प्रांगण स्थित समस्त मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा संपन्न करवाई। लाभार्थी परिवार संदीप राजपुरोहित पुत्र भीमराज राजपुरोहित निवासी सांथु ने इस आयोजन का लाभ लिया। जिसके तहत समस्त मंदिरों में भोग अर्पण किया गया।
इस विशेष आयोजन में जसोल सर्व समाज की कन्याओं का आदरपूर्वक पूजन किया गया और उन्हें अन्नपूर्णा प्रसादम का वितरण किया गया। कन्या पूजन और उन्हें अन्न प्रसाद वितरण उपरांत लाभार्थी परिवार ने सर्व धर्म सद्भाव एवं सामाजिक समरसता की प्रतीक जसोलधाम भोजनशाला में उपस्थित रहकर जसोलधाम दर्शन लाभ हेतु पधारे समस्त भक्तों में धर्म भाव के साथ प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही, और भक्तों ने इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाया।
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम था, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
- यह रहे मौजूद
इस पुण्य धर्म लाभ कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी संदीप राजपुरोहित सहित उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।