
प्रथम वर्षगांठ उत्सव के उपलक्ष् में शहर में सजने लगे मंदिर
बालोतरा राम मंदिर अयोध्या धाम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सजने लगे धार्मिक स्थल व मंदिर जन जन की आस्था और भक्ति भाव में बसने वाले श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ की खुशी सर्व समाज में सम्माहित है। इसी खुशी और उत्सव को लेकर जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। वर्षगांठ को लेकर जगह जगह कई जगहों पर सूर्य उदय से लेकर देर रात तक अलग अलग आयोजन होंगे तो कई धार्मिक स्थलों पर राम लला प्राण प्रतिष्ठा वाले समय पर स्थलों में महा आरती भजन कीर्तन होंगे ओर महाप्रसाद बंटेगा।
विहिप जिला मीडिया प्रभारी दौलत आर प्रजापत ने बताया कि शहर का मुख्य व बड़ा आयोजन श्री राम जानकी नया चोंच मंदिर में होगा।
शहर के मुख्य बाजार गौर का चौक में 9 से 12 संगीतमय सुंदर कांड पाठ और महा आरती होगी। वही शहर के भैरू बाजार गांव के मुख्य बालाजी मंदिर में प्रातः सवा मनी महा भोग और प्रसादी वितरित होगी। और संध्या में सुंदर कांड पाठ होगा।समदड़ी रोड़ हनुमान बगेची में भी प्रातः और संध्या को धार्मिक अनुष्ठान होंगे ।
इस उपलक्ष में शहर का मुख्य व बड़ा आयोजन श्री राम जानकी नया चोंच मंदिर में उत्सव व आयोजन होगा। प्रातः 12 बजे राम लला की महा आरती होगी और प्रसादी बटेगी तो संध्या कालीन से देर रात तक श्री राम अखाड़ा व व्यायाम दल के बैनर तले कई रोचक, धार्मिक और आकर्षक कार्यक्रम होंगे। संध्या 8 बजे नन्ही बालिकाओं द्वारा ग्रुप में राम लला के भजनों से आयोजन शुरू होगा । बालिकाओं द्वारा संगीत के साथ रामायण चौपाईया प्रस्तुत होगी बाबरी मंदिर विध्वंस से लेकर संघर्ष और विजय प्राप्त तक का उत्सव व मंदिर प्रतिष्ठा तक शॉट फिल्म दृश्य बड़ी स्क्रीन पर प्रकाशिक होगा। और चलते आयोजन के बीच बीच में बालिकाओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन भी होगा।
राम दरबार झाकी प्रस्तुति दी जाएगी
108 दीपक से महाआरती माहुहिक रूप से संगीत के साथ श्री राम स्तुति ओर अंत में महाआरती और प्रसादी का आयोजन होगा। इस खुशी को लेकर केसरिया झंडियों व्पताकाओं के साथ रंग बिरंगी रौशनी से सज रहे हैं मंदिर प्रथम वर्षगांठ को लेकर विश्व हिंदू परिषद का सर्व समाज को आग्रह शहर के सभी छोटे बड़े मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान सहित महा आरती का आयोजन करे दीपोत्सव करे।और सर्व समाज संध्या के समय घरों में दीप जलाए।