
बालोतरा कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा हर माह जरूरतमंद को मासिक राशन सामग्री के किट व अन्य सहायता उनके आवास जाकर पहुंचाई जा रही है इसी क्रम में संस्थान द्वारा इस माह 32 परिवारों को मासिक राशन सामग्री के किट व आर्थिक सहायता पहुंचाई गई।
संस्थान सदस्य घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान प्रत्येक असहाय परिवार को संबल देने का कार्य कर रही है संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व मार्गदर्शक पारस भंडारी के नेतृत्व में हम बालोतरा के आसपास प्रत्येक बेसहारा व्यक्ति की देखभाल भी करते है और उचित सहायता भी करने का प्रयास करते है।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि प्रत्येक माह 40 से 50 परिवारों को मासिक राशन सामग्री के किट पहुंचाये जा रहे है जरूरतमंद लोगो की संख्या निरंतर बढ़ती जाती है सभी सदस्यों के सहयोग से ये सेवा कार्य सम्पन्न होता है इसमें मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंह राजपुरोहित,पारस भंडारी, गौतम चोपड़ा,ईश्वर दास,कृष्णा खेल संस्थान,मुकेश गहलोत,किशन भाटी,आनंद मेहता सहित सदस्य अपना सहयोग करते है।
पारस भंडारी ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर संस्थान द्वारा 150 कंबल,गर्म कपड़े,तिल के लड्डू व आर्थिक सहायता करके जरूरत मंद को मदद पहुंचाई गई।समाजसेवी राकेश विश्नोई व सदस्य किशन भाटी ने इसमें सहयोग किया।
इस अवसर पर गौतम चोपड़ा, विमल मालवीय,आनंद दवे,अशोक सिंह, कमलेश सोनी, सुरेश भाटी सहित सदस्य उपस्थित रहे।