
जसोल:- स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर परेड व पीटी का पूर्वाभ्यास हुआ । पीईईओ नारायण दत्त खत्री में बताया कि परेड व पीटी में कुल 10 राजकीय व निजी विद्यालय के 600 छात्र- छात्राएं भाग ले रही है। परेड व शारीरिक व्यायाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा के शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राव असाड़ा व स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हरीश शर्मा के निर्देशन में हो रहा है।
परेड व पीटी में रामेश्वर बोस, चंद्रप्रकाश खत्री, विक्रम सोलंकी, नरेश माली, सोहनराज, शारदा राजपुरोहित, कन्हैयालाल पालीवाल, शोभा खारवाल इत्यादि अध्यापक सहयोग कर रहे है। 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास 23 जनवरी को नवकार विद्या मंदिर माध्यमिक जसोल में होगा।